धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह मैदानी क्षेत्र के लोगों को गालियां देते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं इस वीडियो पर अब हरीश धामी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उनका कहना है कि ये वीडियो वायरल प्रेमचंद अग्रवाल करवा रहे हैं।
उन्होंने वीडियो बनाकर वायरल करने वाले को भी चेतावनी दी है और कहा है कि अगर वह एक बाप की औलाद है और अपनी मां से पैदा है तो… हरीश धामी ने कहा कि उनसे कुछ और सवाल पूछा गया था और जो उन्होंने जवाब दिया उसे कुछ और बात कर पेश किया जा रहा है।