ब्रेकिंग न्यूज / हरिद्वार
कांवड़ यात्रा के दौरान सनसनी, शिवभक्त ने चाकू से खुद का गला रेत कर की आत्महत्या की कोशिश
रोहतक निवासी 23 वर्षीय प्रवीण कुमार ने रेड लाइट पर खुद को किया लहूलुहान
ज्वालापुर के जुर्स कंट्री रेड लाइट पर कांवड़ यात्रा के दौरान काटा अपना गला
घायल अवस्था में शिवभक्तों ने मौके पर की मदद, तुरंत दी पुलिस को सूचना
108 सेवा से जिला अस्पताल पहुंचाया गया कावड़िया प्रवीण, डॉक्टरों ने लगाए टांके
पुलिस जांच में जुटी, आत्महत्या के पीछे की वजह अब भी बनी हुई है रहस्य।