देहरादून उत्तराखंड भाजपा से बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को बीजेपी ने बर्खास्त कर दिया है. बीजेपी ने हरक सिंह रावत को मंडल से भी बर्खास्त कर दिया है। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि भाजपा ने 6 साल के लिए हरक सिंह रावत बर्खास्त कर दिया गया है।
सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत टिकट को लेकर लगातार पार्टी पर दबाव बना रहे थे और उनके तेवर को देखते हुए पार्टी ने बड़ा फैसला लिया है और उन्हें बर्खास्त कर दिया है।
वहीं सूत्रों के हवाले से खबर है कि हरक सिंह रावत अपनी बहू अनुकृति गुस्सांई समेत कल कांग्रेस का दामन थाम लेंगे। वही उमेश काऊ का कहना है कि मैं भाजपा का दामन नहीं छोड़ेंगे।