रोते हुए बोले हरक- मेरा मुंह खुलेगा तो विस्फोट होगा, कांग्रेस लाने के लिए जान लगा दूंगा, नहीं आएगी भाजपा

देहरादून। उत्तराखंड में सियासी भूचाल आ गया है। हरक सिंह दिल्ली में कांग्रेसियों से मिले जिसके बाद पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इसके बाद चर्चाएं हैं कि वो कांग्रेस का हाथ थामेंगे वो भी बहू के साथ।  हरक सिंह अभी भी दिल्ली में हैं और खबर है कि वो दिल्ली में कांग्रेस का हाथ थामेंगे। इस बीच कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के आंखों में आंसू वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने मीडिया को दिए बयान में कहा कि वह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलना चाहते थे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का विकास नहीं हो रहा है।

मीडिया को दिए बयान में हरक सिंह रावत बोले कि मेरा मुंह खुलेगा तो विस्फोट होगा। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि मैंने किसी को झूठा आश्वासन नहीं दिया। मैं ऊपर से नीचे तक सब को जानता हूं। उन्होंने कहा कि वह अमित शाह से मिलना चाहते हैं इसके लिए समय मांगा गया था। वहीं, यह तय माना जा रहा है कि वह अब कांग्रेस का दामन थामेंगे। हरक के साथ कई और विधायकों के जाने की खबर है जिनका भाजपा टिकट काटेंगी।

भाजपा ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इसके साथ ही मंत्रिमंडल से भी उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है। भाजपा से हटाने के बाद हरक सिंह रावत की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। हरक रावत ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि भाजपा ने उन्हें बर्खास्त कर दिया है।

साथ ही उन्होंने कहा है कि मैं लगातार इस बात को पार्टी के अंदर बोलता रहा कि इस बार भाजपा की सरकार नहीं आने वाली है। प्रदेश भर में आम लोग भाजपा की सरकार से बहुत ज्यादा परेशान हैं, लेकिन मैंने कभी भी यह नहीं सोचा कि मैं बीजेपी को छोड़कर किसी और दल में चला जाऊं। हां कभी-कभी मजाक में जरूर यह बात कही लेकिन दिल से कभी मैंने भाजपा को छोड़ने की बात नहीं कही।

आगे उन्होंने कहा कि भाजपा ने फर्जी खबरों के आधार पर मुझे बाहर निकाला, मैं ईमानदारी से काम कर रहा था। जब उनसे कांग्रेस में जाने की बात पूछी गई, तो उन्होंने कहा कि अभी मैंने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है, लेकिन गणेश गोदियाल से मेरी लगातार बात हो रही है। इसके साथ उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। युवा आम लोग कर्मचारी सभी कांग्रेस को वोट दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *