देहरादून : उत्तराखंड में आने वाले निजी वाहनों के लिए बड़ी खबर है। उत्तराखंड आने वाले निजी वाहनों पर भी ग्रीन सेस लगेगा। जी हां प्रदेश में अब दूसरे राज्य से आने वाले निजी वाहनों पर भी ग्रीन सेस लगाने की तैयारी चल रही है।
इसके तहत इन वाहनों से 20 से लेकर 80 रुपए तक शुल्क वसूल किया जाएगा। दुपहिया इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहन, एंबुलेंस अन्य आवश्यक सेवाओं में लगे वाहन इस दायरे से बाहर रखे जाएंगे।
योजना को लागू करने के लिए परिवहन विभाग द्वारा कवायत शुरू हो गई है। दिसंबर के आखिरी सप्ताह या जनवरी से इसे लागू किया जा सकता है।