देहरादून में हुए गोलीकांड में‌ 1 की मौत, विधायक बोले-क्षेत्र में नासूर बनते जा रहे ब्याज में पैसे देने का काम करने वाले, इसका हो‌ अंत, पुलिस कर रही कार्रवाई

देहरादून : रायपुर के नेहरुग्राम क्षेत्र के डोभाल चौक में गोलीकांड में एक युवक‌ की मौत हो गयी जबकि दो घायल‌ बताए जा रहे हैं। इस घटना से शहर में सनसनी फैली‌ है। मृतक के परिजनों में रोष है। उन्होंने जमकर हंगामा‌ किया। और आरोपी को पकड़ने की मांग करते हुए आरोपी भारद्वाज के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वही गोलीकांड को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया था। खबर है कि‌‌‌ इस मामले में दो‌ आरोपियों को गिरफ्तार कर‌ लिया गया है। हालांकि इसको लेकर‌ कोई‌ अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

मिली जानकारी के अनुसार रायपुर थाना क्षेत्रांतर्गत नेहरूग्राम में डोभाल चौक पर हुए इस गोलीकांड में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए जिनका इलाज चल रहा है। शुरुआती जांच में मामला ब्याज के पैसों के लेने देने का‌ सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक पक्ष के तीन लोगों पर दूसरे पक्ष ने फायरिंग कर दी। इसमें छह नंबर पुलिया के नजदीक रहने वाले युवक की मौत हो गई। अन्य दो घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

इस मामले में विधायक उमेश शर्मा काऊ का कहना है कि जो लोग ब्याज के पैसे लेनदेन का काम करते हैं उनका अंत होना चाहिए क्योंकि वो जनता का उत्पीड़न कर रहे हैं । विधायक ने कहा कि पुलिस इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ में जुटी है।

रायपुर थाना क्षेत्र के नेहरू ग्राम में तीन को मारी गोली एक की मौत दो घायल

देवेंद्र शर्मा उर्फ भारद्वाज (आरोपी)

सुभाष क्षेत्री ( घायल)

रवि बडोला ( मृतक)

मनोज नेगी उर्फ मन्नी ( घायल)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *