Home / उत्तराखंड / देहरादून / उत्तराखंड के जनमानस में सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ताओं की दहशत, गरिमा मेहरा दसौनी ने गिनाए कई मामले

उत्तराखंड के जनमानस में सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ताओं की दहशत, गरिमा मेहरा दसौनी ने गिनाए कई मामले

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि उत्तराखंड आज अपराध और भ्रष्टाचार की गिरफ्त में है,और इस सबकी जिम्मेदार है भाजपा।

गरिमा दसौनी ने कहा कि बेतालघाट गोलीकांड इसका ताजा सबूत है, जहाँ नामजद आरोपी सदीप बधानी और राहुल बधानी न सिर्फ रानीखेत से भाजपा विधायक प्रमोद नैनीवाल के भांजे हैं, बल्कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख आनंदी बधानी के बेटे भी हैं। उनमें से एक संदीप बधानी तो प्रमोद नैनवाल के परिवार रजिस्टर में भी दर्ज है

गरिमा दसौनी ने कहा कि जितेंद्र नेगी की आत्महत्या ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। इस आत्महत्या से पहले जितेंद्र नेगी ने वीडियो में भाजपा नेता हिमांशु चमोली पर आरोप लगाया कि वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नाम लेकर ठगी कर रहा था। दसौनी ने कहा कि क्या भाजपा की राजनीति का ये नया मॉडल है?

गरिमा दसौनी ने तीसरा प्रकरण बताते हुए कहा कि रुड़की के भाजपा पार्षद मनीष बॉलर को STF ने गिरफ्तार किया है। खुलासा हुआ कि वह एक गैंगस्टर का गुर्गा बनकर काम कर रहा था और 50 करोड़ की जमीन पर कब्जे करवा चुका था। यह है भाजपा का असली विकास—”भूमाफिया और अपराधियों को खुली छूट”।

गरिमा ने कहा कि आज भी पूर्व महापौर के एक पी आर ओ ने वीडियो जारी कर पूर्व महापौर और उसके पुत्र पर बहुत गंभीर आरोप लगाए हैं जो कि सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है।

गरिमा ने कहा कि कौन भूल सकता है हाल ही में जिस तरह एक भाजपा महिला नेत्री अनामिका शर्मा (हरिद्वार) ने “माँ” जैसे पवित्र शब्द को कलंकित किया। इसी तरह भाजपा का चंपावत मंडल अध्यक्ष, सल्ट मंडल अध्यक्ष, लालकुआँ दुग्ध संघ अध्यक्ष और बहादराबाद (हरिद्वार) के ओबीसी प्रकोष्ठ सदस्य पर लगातार अनैतिक और आपराधिक गतिविधियों के आरोप लगते रहे हैं। यह साफ है कि भाजपा का संगठन अब अराजक तत्वों की शरणस्थली बन चुका है।

आज पूरे प्रदेश में जनता भयभीत है। भाजपा सत्ता में नहीं, बल्कि अपराधियों के गिरोह में बदल चुकी है। उत्तराखंड की अस्मिता, सुरक्षा और भविष्य को भाजपा ने बंधक बना लिया है।

गरिमा ने कहा कि उत्तराखंड की देवतुल्य जनता ने एक नहीं लगातार दो बार भारतीय जनता पार्टी को डबल इंजन और प्रचंड बहुमत की सरकार दी लेकिन भाजपा ने उसके बदले में उत्तराखंड को गुंडाराज और माफियाराज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *