देहरादून- कोतवाली डोईवाला पुलिस ने 01 किलो 640 ग्राम अवैध गांजे के साथ उ०प्र० के गैंगस्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
16 दिसम्बर को चैकिग के दौरान डोईवाला पुलिस द्वारा चौकी गेट लालतप्पड के पास से अभियुक्त सुमित बंसल पुत्र राकेश बंसल को स्कूटी सं0: यू0के0-07-एफएस-1689 से 01 किलो 640 ग्राम अवैध गांजे की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त का पूर्व मे जिला मुज्जफरनगर के थाना नई मण्डी से आबकारी अधिनियम व गैगंस्टर एक्ट, थाना खतौली से आबकरी अधिनियम व थाना सिविल लाईन्स से वाहन चोरी व फर्जी आरसी/नम्बर प्लेट के अभियोग तथा थाना ऋषिकेश से आबकारी अधिनियम जेल जाना प्रकाश में आया है।
अभियुक्त द्वारा इस्तेमाल की जा रही स्कूटी पर भी अभियुक्त द्वारा नकली नम्बर प्लेट का इस्तेमाल किया जा रहा था। स्कूटी को सीज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त
सुमित बंसल पुत्र राकेश बंसल निवासी 228/1 पटेलनगर, थाना नई मण्डी,भोपा रोड़ मुजफ्फरनगर, उ0प्र0 उम्र-39
बरामदगी:
01 किलो 640 ग्राम अवैध गांजा
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सँ0-363/24 धारा- 8/20 एनडीपीएस एक्ट, कोतवाली डोईवाला
2- मु0अ0स0-258/21 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम, थाना ऋषिकेश
3- मु0अ0स0-422/19 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना नई मण्डी, मुज्जफरनगर
4- मु0अ0स0-188/19 धारा 60/63 आब0अधि0 व 272/273 भादवि एक्ट थाना नई मण्डी मुज्जफरनगर
5- मु0अ0स0-08/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना नई मण्डी, मुज्जफरनगर