पूर्व सीएम हरीश रावत खटखटाएंगे कोर्ट का दरवाजा,जानिए क्यों?

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के दौरान भूचाल सा आ गया था जब कांग्रेस नेता का ये बयान वायरल हुआ कि हरीश रावत ने जीतने पर उनसे मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने का वादा किया है. ये मुद्दा मतदान और भाजपा की जीत के बाद शांत हो गया था जो की एक बार फिर से उठ गया है।

जी हां लेकिन हरीश रावत अब चुप रहने वालों में से नहीं हैं. पूर्व सीएम हरीश रावत अब इस मुद्दों को लेकर कोर्ट जाने की तैयारी में हैं। आपको बता दें कि इस मुद्दे को लेकर सहसपुर में मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने की मांग करके आकिल अहमद सुर्खियों में आए थे जिससे हरीश भी सुर्खियों में आए थे हालांकि हरीश रावत ने साफ किया था कि उन्होंने चुनाव से पहले ऐसा कोई वादा नहीं किया है वो अकील अहमद को जानते भही नहीं हैं लेकिन अब एक बार फिर से ये मुद्दा उठ गया है और हरीश रावत आक्रोश में हैं और इसको लेकर वो कोर्टजाने की तैयारी में हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि वह इस मामले में भाजपा नेताओं के खिलाफ कोर्ट जा सकते हैं। उन्होंने इस संदर्भ में कभी कोई बयान नहीं दिया। भाजपा नेताओं ने इस मुद्दे को लेकर उनके खिलाफ दुष्प्रचार किया।

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि वोट लेने के बाद अब भाजपा सरकार लोगों के राशन कार्ड जब्त करवा रही है। भाजपा वोट के लिए कुछ भी कर सकती है। 15 लाख रुपये की बात भी उसने वोट के लिए ही की थी। एक सवाल के जवाब में हरीश ने कहा कि कुछ लोग उनके ऊपर हार का ठीकरा फोड़ते हैं। यह वही लोग हैं, जिन्होंने वर्ष 2017 में हरिद्वार में उनके पहाड़ी और बाहरी होने का कैंपेन चलाया था। हरिद्वार के लोग जानते हैं, यह कौन लोग हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *