देहरादून से सब की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र स्थित सुविधा डिपार्टमेंटल स्टोर में भीषण आग लग गई जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया। वहीं मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंच गई है और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। इसमें लाखों का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। सारा सामान जलकर राख हो गया है.