देहरादून : सीएम धामी के निर्देश पर सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयास करने वाले के विरुद्ध डालनवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। उत्तराखंड राज्य में तम्बाकू उत्पादों के वितरण के संबंध में सोशल मीडिया पर वायरल फर्जी नियुक्ति पत्र के संबंध में कोतवाली डालनवाला में मुकदमा दर्ज किया गया। सहायक आयुक्त व्यापार कर विभाग द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर ये मुकदमा दर्ज किया गया है।
बता दें कि 18 जनवरी को श्री राजीव तिवारी, सहायक आयुक्त व्यापार कर विभाग देहरादून द्वारा कोतवाली डालनवाला पर लिखित तहरीर दी कि सोशल मीडिया/ व्हाट्सएप पर उत्तराखंड सरकार द्वारा तम्बाकू उत्पादों की खरीद और वितरण का कार्य मेसर्स इंडसन भारत कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड, प्लॉट नंबर 30, द्वितीय तल, शिवाजी मार्ग, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली नाम की कंपनी के निदेशक रमा कांत राम तथा समीर दास को राज्य में तम्बाकू उत्पादों की खरीद और वितरण व्यवस्था के लिए राज्य नोडल एजेंट के रूप में नामित किये जाने और उक्त कंपनी द्वारा 25 लाख रुपये प्रति वर्ष राज्य सरकार को भुगतान दिए जाने के संबंध में अवर सचिव जगत सिंह रौतेला के हस्ताक्षर किया गया एक कूटरचित एवं फर्जी नियुक्ति पत्र प्रसारित किया जा रहा है, जबकि उत्तराखंड शासन द्वारा ऐसा कोई पत्र जारी नहीं किया गया है, राज्य सरकार की छवि धूमिल करने के लिए उक्त कूटरचित फर्जी पत्र को प्रसारित किया जा रहा है।
लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली डालनवाला पर मु0अ0सं0 – 11/25 धारा- 318(4), 356(3) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया है, जिसमें अग्रिम विवेचनात्मक कार्रवाई प्रचलित है।