Dehradun: सल्ट से भाजपा विधायक को नगर निगम में सत्ता की हनक दिखाना और नगर आयुक्त समेत कर्मचारियों से बदतमीजी करना महंगा पड़ गया.कोतवाली नगर पुलिस ने विधायक समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
वही इस मामले पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने कहा कि विधायक को शालीनता का परिचय देना चाहिए और ऐसे मामलों से बचना चाहिए।
आपको बता दें कि बीते दोनों भाजपा विधायक की बदतमीजी अभद्रता का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था और कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार का ऐलान करते हुए विधायक से माफी मांगने की मांग की थी लेकिन विधायक ने साफ कह दिय था कि वह किसी भी हाल में माफी नहीं मांगेगे।
वहीं अब पुलिस को दी शिकायत में नगर निगम वाहन चालक संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार, सचिव धीरज भारती ने बताया कि मंगलवार को सल्ट विधायक महेश सिंह जीना अपने साथियों के साथ नगर निगम पहुंचे और वरिष्ठ लिपिक पवन थापा तथा अंकुश सोनी के साथ गाली गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी।इसके बाद विधायक महेश जीना नगर आयुक्त गौरव कुमार के कमरे में दाखिल और उन्हें भी गंदी-गंदी गलियां दी। घटना से आक्रोशित होकर नगर निगम के तीनों कर्मचारी संघो ने हड़ताल कर दी, जिस कारण शहर में सफाई व स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था चरमरा गई। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने विधायक और उनके चार अन्य साथियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और आपराधिक धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है।
जानकारी मिली है कि भाजपा विधायक महेश जीना अपने किसी परिचित के टेंडर को लेकर नगर निगम पहुंचे थे। टेंडर निरस्त करने पर विधायक भडक गए और पहले स्वास्थ्य अनुभाग में हेड क्लर्क पवन थापा के पास पहुंचे। संतुष्ट ना होने पर आइएएस अधिकारी नगर आयुक्त गौरव कुमार के कार्यालय में घुस गए। जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ जमकर तुतला की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई और पार्टी शर्मसार हुई।