उत्तराखंड से एक बार फिर से बड़ी खबर है। आपको बता दें कि नए सीएम एक्शन में हैं। उन्होंने पहले ही दिन ताबड़तोड़ फैसले लिए। वहीं आज उत्तराखंड की अफसर शाही से बड़ी खबर है। जी हां बता दें कि उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश की छुट्टी हो सकती है और उनकी कुर्सी पर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुखबीर सिंह संधू बैठ सकते हैं। बता दें कि इस खबर से उत्तराखंड शासन में भूचाल आ गया है।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि आईएएस सुखबीर सिंह संधू उत्तराखंड के अगले मुख्य सचिव हो सकते हैंं। आपको बता दें कि सुखबीर सिंह संधू उत्तराखंड कैडर के 1988 बैच के IAS अधिकारी हैं और उन्होंने अक्टूबर 2019 में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला था। शासन ने केंद्र को चिट्ठी लिखकर उन्हे वहां से रिलीव कर उत्तराखंड भेजने की मांग की है। ये माना जा रहा है कि उत्तराखंड के अगले मुख्य सचिव या प्रधान मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू हो सकते हैं।
हरीश रावत की सरकार में हुआ था ये काम, वर्तमान में भी हो सकती है यही प्रणाली लागू
बता दें कि आईएएस ओमप्रकाश ने आईएएस उत्पल कुमार की जगह ली थी। उत्पल कुमार को केंद्र से बुलावा आया था और ओम प्रकाश 30 जुलाई 2020 को मुख्य सचिव बने थे।