देहरादूनः उत्तराखंड में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। लगातार आ रहे भूकंप के झटके कुछ ना कुछ बात जरूर कह रहे हैं। देहरादून में भी दो से तीन बार भूकंप के झटके महसूस किये गए। इसी के साथ अल्मोड़ा, उत्तरकाशी में भूंकप के झटके महसूस किये गये।
बता दे कि आज दिल्ली एनसीआर और यूपी उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किये गये। मिली जानकारी के अनुसार 2:58 बजे पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। लोग दहशत में थे और घरों से बाहर निकले। बताया जा रहा है कि इसका केंद्र नेपाल था। भूकंप की तीव्रता 6.2 आंकी गई है।
उत्तराखंड में भूकंप के झटको से फिर धरती डोल गयी। भूकंप को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता चेक करने का आपदा प्रबंधन विभाग काम कर रहा है।