पहाड़ों की रानी मसूरी में आजकल विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. नए साल के मौके पर भी वहां पर हरियाणा से आए लोगों की स्थानीय लोगों से झड़प हुई थी इसमें स्थानीय लोगों का आरोप है कि कुछ युवक हरियाणा नंबर की गाड़ी में काफिले के साथ आए और हूटर बजाते हुए आए. जब उन्हें हूटर बजाने से रोका गया तो उन्होंने लोगों के साथ मारपीट की. साथ ही पिस्टल भी दिखाई जिसके बाद मसूरी कोतवाल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.स्थानीय लोगों की कोतवाल के साथ बहस हुई.
वहीं एक बार फिर से ताजा मामला कोतवाल से जुड़ा हुआ सामने आया है जिसमें मसूरी कोतवाल डीएस कोहली पर घर में घुसकर अभद्रता व मारपीट करने के आरोप लगाए गए हैं। बकायदा इसकी लिखित शिकायत डीआईजी और देहरादून एसएसपी को सौंपी गई है।