शराब के शौकीनों के लिए बेचेन कर देने वाली खबर है। बता दें कि उत्तराखंड में 19 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. इसके लिए मतदान समाप्ति से 48 घंटे पहले यानी आज 17 अप्रैल की शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार का सिलसिला थम गया है। अब प्रत्याशी डोर-टु-डोर प्रचार ही कर सकेंगे.उत्तराखंड से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमाएं भी शाम पांच बजे से सील कर दी गयी हैं. उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय सीमाएं प्रदेश के ऊधम सिंह नगर, चंपावत, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और चमोली जिलों से लगी हुई हैं,इन सभी सीमाओं का आज शाम 5 बजे से सील कर दिया गया है।
48 घंटे बंद रहेगी शराब की दुकानें
उत्तराखंड की कुल पांच सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है. आज शाम पांच बजे से 19 अप्रैल को मतदान संपन्न होने तक उत्तराखंड में शराब बंदी यानी ड्राई डे होगा.
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि मंगलवार को दूरस्थ मतदान केंद्रों के लिए 12 पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई हैं. इनमें 11 पोलिंग पार्टी उत्तरकाशी जिले और एक पिथौरागढ़ की है. इन सभी पोलिंग पार्टियों ने पोल डे मॉनिटरिंग सिस्टम (पीडीएमएस) पोर्टल पर पंजीकरण की कार्रवाई और प्रस्थान की सूचना उपलब्ध करा दी है.