बिना लाइसेंस के होटल-रेस्टोरेंट में पिला रहे थे शराब, रायपुर पुलिस ने 5 संचालकों को किया गिरफ्तार

देहरादून : रायपुर पुलिस  का नशे के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। रायपुर पुलिस ने बिना लाइसेंस/परमिट शराब पिलाने वाले होटल/ रेस्टोरेंट संचालक के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए 05 होटल/ रेस्टोरेंट संचालकों को गिरफ्तार किया और 05 अभियोग पंजीकृत किये।

बता दे कि डीआईजी और देहरादून एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को होटल/ रेस्टोरेंट मे बिना परमिट, लाइसेंस के शराब पिलाने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए। इसी के तहत एसपी सिटी और नेहरू कॉलोनी सीओ के दिशा निर्देश में थानाध्यक्ष रायपुर ने थाना रायपुर क्षेत्र मे होटल/ रेस्टोरेंट मे बिना परमिट, लाइसेंस के शराब पिलाने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु अलग-अलग 03 टीमें गठित कर रवाना की गई।

पुलिस टीम ने 12 जनवरी को थाना क्षेत्रअंतर्गत बिना लाइसेंस के अपने होटल/ ढाबों में शराब पिलाई जाने के संबंध में चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान होटल/ ढाबों में शराब पिलाई जाने 05 होटल /रेस्टोरेंट संचालको को गिरफ्तार के अलग अलग 95 अभियोग*श पंजीकृत किया.

 

अभीयोग का विवरण

*1-मुकदमा अपराध संख्या 26/23 धारा 60/68 आबकारी अधिनियम*

*सुरेंद्र डंगवाल पुत्र बालम सिंह डंगवाल निवासी आनंदमई आश्रम औली रोड थाना रायपुर*

*2-मुकदमा अपराध संख्या 27/22 धारा 60/68 आबकारी अधिनियम विजेंदर सिंह सजवान पुत्र वीर सिंह सजवान निवासी दून हिल्स कॉलोनी लाडपुर रिंग रोड*

*3 -मुकदमा अपराध संख्या 28/23धारा 60/68 आबकारी अधिनियम नीरज तनेजा पुत्र बलराम तनेजा निवासी चूना भट्टा रायपुर देहरादून*

*4- मुकदमा अपराध संख्या 29/23 धारा 60/68 विजय सिंह पुत्र सोहन सिंह निवासी रावत रेस्टोरेंट चुना भट्टा*-

*5 मुकदमा अपराध संख्या 30/22धारा60/68 आबकारी अधिनियम रूपेस सिंह पुत्र रामस्वरूप निवासी रिंग रोड चखना रेस्टोरेंट

पुलिस टीम

टीम प्रभारी so कुन्दन राम थाना रायपुर

1 वरिष्ठ उपनिरीक्षक आशीष रावत

अ0उप नि0सुबोध कुमार

का 1210 दीपक

का 1710 हिमांशु

कॉन्स्टेबल 233 किशनपाल

कॉन्स्टेबल 653 दीप प्रकाश

 

2 उप निरीक्षक रमन बिष्ट

उप निरीक्षक राकेश पुंडीर

कॉन्स्टेबल 1086 धीरेंद्र

कॉन्स्टेबल 1199 प्रमोद

 

3 उप निरीक्षक सतबीर सिंह

Asi राजकुमार बमोला

कांस्टेबल 1012 रोबिन

कॉन्स्टेबल 1710 हिमांशु

कॉन्स्टेबल 220 मनोज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *