Home / उत्तराखंड / देहरादून / बेलगाम कांवड़ियों पर नकेल कसेगी पुलिस, SSP का बयान, सुनिए

बेलगाम कांवड़ियों पर नकेल कसेगी पुलिस, SSP का बयान, सुनिए

देहरादून- 11 जुलाई से शुरू हो रहे कांवड़ मेले की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ बेलगाम कांवड़ियों पर नकेल कसने के लिए भी अपनी रणनीति तैयार की है।

देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि हरिद्वार पुलिस, देहरादून पुलिस और सीमा पर लगी उत्तर प्रदेश की पुलिस बेलगाम कांवड़ियों पर नजर बनाए रखेगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अजय सिंह ने बताया कि बहुत से कांवड़िए दो पहिया वाहनों से आते हैं जो अपनी गाड़ियों को मोडिफाइड कराकर उसमें साइलेंसर लगवाते हैं। ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा हरिद्वार से ऋषिकेश के नीलकंठ मंदिर जाने वाले और अन्य क्षेत्रों में पैदल चलने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा को प्रमुखता दी जाएगी। उत्तर प्रदेश की सीमा से जुड़े विभिन्न जगहों पर भी चेकिंग अभियान चलाया जाएगा इसके लिए उत्तर प्रदेश की पुलिस के साथ भी समन्वय बैठक हुई है। हरिद्वार पुलिस देहरादून पुलिस और सीमा पर लगे उत्तर प्रदेश की पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर पुलिस प्रशासन ने कांवड़ियों से सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *