देहरादून के कारगी चौक में उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया जब एक बाइक रिपेयरिंग की दुकान में भीषण आग लग गई। कारगिल चौक में ही ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। मौके पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी पहुंचे और बमुश्किल आग पर काबू पाया गया। बता दें कि यह आग दुकान की सबसे ऊपरी मंजिल में लगी है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। अभी नुकसान का आंकलन नहीं हो पाया है। पुलिस उसकी जानकारी जुटा रही।
इसमें किसी प्रकार की जनहानि होने की खबर नहीं है। लेकिन बता दें कि इसी बिल्डिंग के सबसे नीचे यानी की ग्राउंड फ्लोर में बाइक रिपेयरिंग का सामान खचाखच भरा हुआ है जिसमें टायर से लेकर हेलमेट और अन्य वाहनों के पेंच पुर्जे और अन्य सामान रखा हुआ है। गनीमत रही कि ग्राउंड फ्लोर और सेकेंड फ्लोर में आग नहीं लगी वरना ज्यादा नुकसान हो सकता था।










