देहरादून देहरादून से बड़ी खबर है.बता दे कि आरोपी को गिरफ्तार करने निकली पुलिस की आरोपी से मुठभेड़ हुई जिसमें आरोपी ने सब इंस्पेक्टर मिथुन (मालदेवता चौकी इंचार्ज) के पेट में गोली मार दी जिससे वह घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून एसएसपी अजय सिंह को सब इंस्पेक्टर के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं और साथ ही आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई कके भी निर्देश दिए हैं।
दरअसल पूरा मामला 13 जनवरी को बेहोशी की हालत में पुल के नीचे मिली महिला से जुड़ा हुआ है जिसके सर का स्कैन होने पर पुलिस को पता चला था कि उसके सर पर गोली लगी है। पुलिस लगातार उसके पति को ट्रैक कर रही थी जिसमें उसकी लोकेशन मसूरी आई थी।
लोकेशन मसूरी में मिलने पर पुलिस होटल में चेकिंग कर रही थी तभी आरोपी के पुलिस पर जानलेवा हमला किया । सब इंस्पेक्टर मिथुन (मालदेवता चौकी इंचार्ज) को पेट पर आरोपी ने गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टर का कहना है कि सब इंस्पेक्टर मिथुन का ऑपरेशन हो गया है अभी वह खतरे से बाहर हैं।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून एसएसपी को उनके बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं. वही खबर है कि सब इंस्पेक्टर मिथुन अभी खतरे से बाहर है.
वहीं चेकिंग अभियान में मुठभेड़ में बदमाश घायल हुआ है जिसे,मैक्स में एडमिट कराया गया है। सीएम ने घटना का संज्ञान लेते हुए एसएसपी को दिए घायल पुलिसकर्मी के बेहतर इलाज और अभियुक्त पर कठोर कानूनी कार्यवाही के निर्देश दिए।











