देहरादून : ज्यादा व्यूज और पब्लिसिटी पाने के लिए आजकल की युवा फेसबुक इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर तरह-तरह की वीडियो डालते हैं। सोशल मीडिया साइट्स आजकल युवाओं के लिए पैसा कमाने का भी अच्छा जरिया बन गया है जिसके लिए वह स्टंट से लेकर अपनी जान भी जोखिम में डालते हैं कई लोग तो ऐसे हैं जो जानवरों के साथ कुर्ता करने से भी नहीं करते जहां एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें युवती कुत्ते के बच्चे को बीयर पिला रही है। यह वीडियो देहरादून का बताया जा रहा है जिसका देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुमार ने संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिया और साथ ही कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं। युवती के खिलाफ थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा दर्ज किया गया है।
https://youtu.be/CKlWYmgjiNU?si=tis_Rcwwh04wloeP
एसएसपी देहरादून का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए कोई भी ऐसे वीडियो न बनाये जो कानूनन अपराध हो किसी भी स्थिति में ऐसे वीडियो बनाने वाले को बख्शा नही जाएगा और सख्त कार्यवाही की जाएगी। साथ ही एसएसपी ने जनपदवासियों से ऐसे वीडियो न बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा ऐसे वीडियो बनाने पर सख्त क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी।