देहरादून : अपने वादे को पूरा करने पुलिस डीआईजी और देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर अनाथ बच्चों के बीच पहुंचे और उन्होंने बच्चों के साथ भोजन कर खुशियां बांटी. इस दौरान डीआईजी की पत्नी भी मौजूद रहीं.
बता दें कि नव वर्ष के अवसर पर 01 जनवरी को डीआईजी और देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने पत्नी विनीता कुँवर के साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालिका छात्रावास में रह रहे अनाथ बच्चों के बीच जाकर समय व्यतीत किया था तथा छात्रावास में रह रहे बच्चों के साथ केक काटकर 08 बच्चों का जन्मदिन मनाया.
सभी बच्चों से गणतंत्र दिवस के मौके पर पुनः उनके बीच आकर उनके साथ भोजन करने का वादा किया था। अपने उसी वादे को पूरा करते हुए आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अपनी धर्मपत्नी विनीता कुँवर के साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालिका छात्रावास पहुँचे और छात्रावास में रह रहे बच्चों के लिए दिन के भोजन की व्यवस्था कर उनके साथ भोजन ग्रहण किया।
इस दौरान डीआईजी और उनकी पत्नी ने छात्रावास में रह रही 3 बालिकाओं सुहानी, दुर्गा व सीमा का जन्म दिवस भी सभी बच्चों के साथ केक काटकर धूमधाम से मनाया व भोजन के बाद सभी बच्चों को मिष्ठान भी वितरित किया। डीआईजी और उनकी पत्नी को पुनः एक बार फिर अपने बीच पाकर बच्चे बहुत उत्साहित हुए।