देहरादून- धामी सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने पर जोर दे रही है. जिससे अस्पतालों में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिया जा सके. ऐसे में राज्य सरकार ने एक और कदम बढ़ाते हुए मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों को भी ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराए जाने को लेकर विश्राम गृह बनाने का निर्णय लिया है.
आपको बता दें कि पहले चरण में देहरादून और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में विश्राम गृह बनाए जाने को लेकर दोनों मेडिकल कॉलेजों ने सेवादान आरोग्य संस्था के साथ एमओयू साइन किया है.
इसकी जानकारी खुद स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हल्द्वानी और देहरादून मेडिकल कॉलेज में 350 कमरों का विश्राम गृह बना रहे हैं जिसमें तीमारदार रह सकेंगे।इससे तीमारदारों को सुविधा होगी और ₹100 में कमरा मिल सकेगा।