देहरादून : धामी कैबिनेट को लेकर देहरादून से बड़ी खबर है। बता दे कि सीएम धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक खत्म हो चुकी है। इस बैठक में एक मात्र एक ही प्रस्ताव आया था.
आपको बता दें कि ये प्रस्ताव रेशम विभाग का था। सरकार ने कोकून की एमएसपी की तय कर दी है। A ग्रेड कोकून की कीमत 400 से बढ़ाकर 440 की गई। वहीं B ग्रेड की कीमत 370 से बढ़ाकर 395 की गई।इसी के साथ C ग्रेड की क़ीमत 280 से 290 की गई है। D ग्रेड की क़ीमत 230 से बढ़ाकर 240 रुपये की गई है।