उत्तराखंड में दिन-ब-दिन अपराध बढ़ते जा रहे हैं बेखौफ होकर बदमाश अपराध को अंजाम दे रहे हैं और फायर झोंक रहे हैं. आज लक्सर में दिनदहाड़े खाकी पर ही गोली चलाई गई जिससे हड़कंप मच गया।वहीं यूपी से आकर अपराधी उत्तराखंड में शरण ले रहे हैं और हत्या जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दे रहे हैं जिससे उत्तराखंड पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
वही इन्हीं सभी घटनाओं को देखते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने उधमसिंहनगर के काशीपुर में खनन कारोबारी की हत्या, डोईवाला में हुई डकैती और हरिद्वार में पुलिसकर्मियों पर हुई फायरिंग के खुलासे के लिए 03 दिन का अल्टीमेटम दिया है।
डीजीपी ने कहा है कि 03 दिन में उक्त घटनाओं का खुलासा/ गिरफ्तारी न होने पर संबंधित थाना प्रभारी एवं क्षेत्राधिकारी को हटाया जाएगा. इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि संबंधित जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को भी उपरोक्त घटनाओं के जल्द खुलासे न होने पर अपराध नियंत्रण में नाकाम माना जाएगा..