देहरादून : यूकेएसएससी पेपर लीक मामले में अब तक 18 गिरफ्तारियां हो चुकी है जिसमें उत्तरकाशी से जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह भी गिरफ्तार किया जा चुका है। इस गिरफ्तारी के बाद कई बड़े नामों के खुलासे हो सकते हैं।वही खबर है कि हाकम सिंह की करोड़ों की संपत्ति है। 10 करोड़ का उसका उत्तरकाशी में रिसोर्ट है और साथ ही कई सेब के बगीचे भी हैं। इसी के साथ उसके उत्तरकाशी से देहरादून में आलीशान बंगला भी है। हाकम सिंह की राजनीति में अच्छी पैठ है। उसकी कई बड़े नेताओं के साथ फोटो वायरल हो रही है। हाकम की पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत सीएम धामी, मंत्री ग़णेश जोशी, सुबोध उनियाल, सौरभ बहुगुणा यहां तक कि डीजीपी अशोक कुमार के साथ उसकी फोटो वायरल हो रही है जिसके बाद डीजीपी ने बड़ा बयान दिया है.
डीजीपी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि साथियों माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर यूके एसएससी पेपर लीक मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया है और मेरे द्वारा मुकदमे की जांच एसटीएफ को सौंपी गई है स्टेप की अल्प समय में इस प्रकरण में 18 लोगों को गिरफ्तार किए गए हैं। ना वह कोई हाई प्रोफाइल हैं और ना ही कोई नेता ना किसी जाति क्षेत्र या राज्य के हैं उत्तराखंड पुलिस की नजर में वे सभी अपराधी हैं और अपराध के लिए उत्तराखंड में एक ही स्थान है वह है जेल।
डीजीपी ने कहा कि किसी अधिकारी या राजनेता के साथ फोटो खिंचाने से कोई अपराधी कानून की नजर से बच नहीं सकता, ना वह फोटो कभी उसे बचा सकती है, ना ही वह उसके निर्दोष होने में किसी रूप में सहायक होगा। कानून हमेशा से सर्वोपरि रहा है और हमेशा रहेगा। अपराधी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।