डीजीपी दीपम सेठ की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों के साथ मीटिंग,साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए दिए ये निर्देश

देहरादून : आज डीजीपी दीपम सेठ की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने एवं उत्तराखण्ड पुलिस को साइबर क्राईम के क्षेत्र में और अधिक सुदृढ़ व तकनीकी रुप से सशक्त करने के लिए एक गोष्ठी आयोजित की गयी।

पुलिस महानिदेशक द्वारा साईबर क्राइम पुलिस स्टेशन, देहरादून के कार्यों एवं जनशक्ति की समीक्षा करते हुए साइबर क्राईम की शिकायतों का रजिस्ट्रेशन बढ़ाने एवं वर्कआउट प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिये। साथ ही उत्तराखण्ड पुलिस को साइबर क्राईम के क्षेत्र में सशक्त बनाने के लिये विचार विर्मश करते हुए निम्न दिशा -निर्देश निर्गत किये गए -*

• साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु बैंकिंग सैक्टर की भूमिका निर्धारित करते हुये सभी नोडल अधिकारियों को इस सम्बन्ध में एसओपी जारी करने के निर्देश दिए।

• साइबर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु राज्य स्तर पर एक स्टेट साइबर क्राईम हेडक्वार्टर (S4C)/ साईबर सेंटर ऑफ एक्सलेंस स्थापित किये जाने हेतु शासन से पत्राचार करने हेतु निर्देशित किया गया , जिससे राज्य में साइबर पुलिस बल को आधुनिक एवं तकनीकी रूप से और अधिक कुशल बनाया जा सकें ।

• साइबर अपराधों अंकुश लगाये जाने हेतु प्रत्येक जिला स्तर पर एक साइबर थाना खोले जाने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजे जाने एवं साइबर थाना कुमाँऊ व गढ़वाल परिक्षेत्र की जन शक्ति में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया ।

• चण्डीगढ़ पुलिस द्वारा 1930 हेल्पलाइन के क्रियान्वयन एवं साईबर क्राइम पर की जा रही कार्यवाही का अध्ययन करने हेतु एक टीम को चण्डीगढ़ भेजे जाने हेतु निर्देशित किया गया ।

• साईबर क्राइम से बचाव हेतु जनजागरूकता सबसे महत्वपूर्ण है, इस पर विशेष ध्यान देते हुए आमजन को साईबर क्राइम एवं उसके Modus Operandi के सम्बन्ध में जागरूक किया जाये ।
• साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु अधिक से अधिक पुलिस बल को साइबर सम्बन्धी प्रशिक्षण दिये जाने तथा प्रत्येक जिले में प्रशिक्षित साइबर सैल कर्मियों को साइबर सैल/ साइबर थाने पर नियुक्त किये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया।

उक्त गोष्ठी में एपी अंशुमान, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन/ अभिसूचना/ पीएसी/ सीसीटीएनएस/ दूरसंचार, नीलेश आनन्द भरणें, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड, अनंत शंकर ताकवाले, पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक, सेंथिल अब्दई कृष्ण राज एस, पुलिस उप महानिरीक्षक, पी एण्ड एम एसटीएफ, पी रेणुका देवी, पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था/ जीआरपी सहित अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*मीडिया सेल, पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड ।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *