देहरादून के नए एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी ने संभाला चार्ज, बताई प्राथमिकताएं

देहरादून : देहरादून के नवनियुक्त एसएसपी जनमेजय प्रभाकर खंडूरी ने आज रविवार को अपना चार्ज संभाल लिया है।चार्ज संभालते ही देहरादून एसएसपी ने अपनी प्राथमिकताएं बताई। एसएसपी ने कहा कि रात को फरियादियों के लिए राजपत्रित अधिकारी को एसएसपी कैम्प कार्यालय में तैनात किया जाएगा। कहा कि ट्रैफिक को लेकर देहरादून जिले से समय समय पर पुलिस जवानों को ब्रीफ किया जाएगा। आपको बता दें कि जन्मेजय खंडूरी 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं जिनको शनिवार को देहरादून की कमान सौंपी गई है। राजधानी की कमान मिलने के कारण एसएसपी के आगे खई चुनौतियां हैं जिनमे से एक है क्राइम पर रोक लगाना और ट्रैफिक व्यवस्था को संभालना।

शनिवार को हुए 20 आईपीएस के तबादले, देखिए किसको कहां मिली तैनाती

आपको बता दें कि बीते दिन शनिवार को उत्तराखंड में शासन ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 20 आइपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। चार जिलों देहरादून, हरिद्वार पिथौरागढ़ और चंपावत के कप्तान बदले गए। देहरादून की कमान पीएससी में तैनात जन्मेजय प्रभाकर खंडूड़ी को सौंपी गई। वहीं, हरिद्वार का जिम्मा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून डा योगेंद्र सिंह रावत को सौंपा गया। पुलिस अधीक्षक चंपावत लोकेश्वर सिंह को इसी पद पर पिथौरागढ़ में तैनाती दी गई।

पुलिस अधीक्षक अपराध और यातायात नैनीताल देवेंद्र सिंह पींचा को पुलिस अधीक्षक चंपावत का पदभार सौंपा गया। वहीं, शासन ने आइपीएस एस सेंथिल अबूदई कृष्णराज और सुनील कुमार मीणा को प्रभारी पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पर भी पदोन्नत किया। शनिवार देर रात अपर मुख्य सचिव आनंद वद्र्धन द्वारा जारी आदेश के अनुसार अमित कुमार सिन्हा को निदेशक सतर्कता का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया। महानिरीक्षक एपी अंशुमान से महानिरीक्षक कारागर व अग्निशमन का पदभार वापस लेकर महानिरीक्षक कार्मिक व मुख्यालय का जिम्मा सौंपा गया है।

महानिरीक्षक पुष्पक ज्योति को महानिरीक्षक कारागार व एसडीआरएफ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। महानिरीक्षक अजय रौतेला को महानिरीक्षक अग्निशमन, तथा महासमादेष्टा होमगार्ड्स व सिविल डिफेंस का जिम्मा दिया गया है। पुलिस उप महानिरीक्षक केवल खुराना से निदेशक यातायात का पदभार वापस लेकर अभिसूचना की जिम्मेदारी दी गई है। उप महानिरीक्षक बिमला गुंज्याल को सतर्कता व पीएसी मुख्यालय का दायित्व सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *