देहरादून : अगर आप भी विदेश जाकर नौकरी करने का ख्वाब देख रहे हैं तो जरा सावधान हो जाईये। क्योंकि डालनवाला थाने में एक मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमें बहरीन भेजने के नाम पर चार युवकों से 9 लाख रुपये की ठगी की गई है। ठगी का शिकार हुए युवकों ने तहरीर में पुलिस को बताया कि वह और उसके दोस्त राजपुर रोड स्थित एक होटल में काम करते थे। उनको एक दोस्त मोनू विदेश नौकरी करने चला गया था और उसने उनको विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। मोनू ने उनको विदेश भेजने की बात कहकर एक एजेंट का नंबर दिया। एजेंट ने उन्हें फर्जी वीजा और टिकट पकडाया जब वह एयरपोर्ट पहुंचे तो चेकिंग के दौरान वीजा टिकट फर्जी पाया गया तब उनको एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी की गई।
शिकायत कर्ता ने बताया कि मोनू सागर पुत्र सुरेश निवासी बहुआ, मुरादाबाद, ने हम मनीष मिश्रा, यशपाल सिंह, कुन्दन, भोपेन्द्र नाथ होटल मारविला राजपुर रोड पर काम करते थे और हमारे साथ मोनू सागर भी काम करता था। मोनू सागर ने नौकरी छोड़ने के बाद विदेश चला गया था। इससे हमारी बात होती थी कि मैं आप सबको विदेश में नौकरी दिलवा दूंगा। बार बार मोबाईल पर विश्वास दिलाया कि मेरे साथ हितेशा रूपल येलवे पुत्र रूपल भगोराम येलवे एजेन्ट है। इसके साथ मिलकर हम विदेश में अच्छी नौकरी दिलाई है। हमको गुमराह करके फर्जी दस्तावेज भेजे जिसकी कि हमारे साथ के व्यक्तियों को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पैसे लिये गये है। हितेश रूपल येलवे को टोटल 40,000 रुपये इसके खाते में यशपाल सिंह व भोपेन्द्र नाथ ने है। हितेश रूपेल का खाता सं0-33117866532 स्टेट बैंक मलाइ ईस्ट मुम्बई है। बाकि शेष रकम सारे व्यक्तियाँ द्वारा मोनू सागर को यू०पी०आई० 7060458545 द्वारा भेजे गये हैं। जिनके नाम व राशि निम्न प्रकार है। 1- मनीश मिश्रा 86000रूपये 2 यशपाल सिंह-1,20,000 रुपये 3 ओपेन्द्र नाथ 1,20,000 रुपये 4 कुन्दन 50,000रूपये 5-रवि थपलियाल -105000रुपये 6- बिलमा सतदाना – 135000रुपये 7- जितेन्द्र शर्मा-85000रुपये 8- सुनील राणा- 96500रुपये 9 श्रीकेश पाण्डे 90000रुपये 10-अखिलेश रावत 42000रूपये उपरोक्त कुल राशि 9,29,500/- रुपये मोनू सागर को यू०पी०आई० द्वारा भेजे गये है। हमारे साथ के व्यक्ति दो व्यक्ति (सुनील राणा व बिलमा सलदाना) (देहली) को 6.5.2023 था टिकट दे रखा था बेहरीन देश जाने के लिये जब ये दोनों (हवाई अडडे दिल्ली) पर पहुँचे तो वहां के हवाई अड्डे के कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि ये टिकट व (बीजा फर्जी) है। तब उसके बाद हम सबको पता चला कि हमारे साथ धोखाधड़ी की गयी है। उपरोक्त द्वारा मीनू, सागर को बार बार फोन किये जाने पर कोई जबाब नहीं मिला वह फोन बन्द कर चुका था। अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि उपरोक्त तथ्यों को मध्य नजर रखते हुये मोनू सागर को धोखाधड़ी के जुम में सख्त से सख्त कारवाई कि जाये।