आज बकरीद है।बकरीद में कुर्बानी के लिए देहरादून में इस बार बकरों की खूब खरीदारी हुई। आइएसबीटी, माजरा, इनामुल्ला बिल्डिंग में बकरों की अस्थायी मंडी लगी है। सुबह से ही स्थानीय, सहारनपुर, विकासनगर, नजीबाबाद से व्यापारी बकरे लेकर पहुंचे। वजन, रंग को देखकर ग्राहकों ने बकरों की खरीदारी की। इस बार 15 से लेकर 90 हजार तक में बकरे बिके। आइएसबीटी में सबसे ज्यादा 90 हजार का सुल्तान और 65 हजार का सुल्ताना बकरा बिका।
हर साल बकरीद के एक दिन पहले मंडी लगती है जिसमे बकरे बकरियों को बोलिया लगती है और ऊंचे से ऊंचे भाव बकरों के लिए जाते हैं। हर कोई अपने बकरा बकरी की खूबी गिनाता है और फिर ऊंची सी ऊंची बोली लगाई जाती है।आइएसबीटी स्थित मंडी में सहारनपुर से पहुंचे व्यापारी नासिर ने बताया कि देहरादून तेलपुर निवासी रहमान ग्राहक ने उन्हें सबसे स्वस्थ व रंगदार बकरा लाने को कहा था, मंडी में इसकी कीमत सभी बकरों में सबसे ज्यादा रही, अन्य लोग इस तीन वर्ष के स्वस्थ सुल्तान बकरे के 92 हजार देने को तैयार थे, लेकिन रहमान ने खरीदने का वादा किया था। इसलिए सुल्तान बकरे को 90 हजार का बेचा। इसके अलावा दो वर्ष का सुल्ताना 65 हजार रुपये में बिका।