देहरादून । कैबिनेट मंत्री रेखा आऱ्य के बाद अब खानपुर से बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन नाराज हो गए। आपको बता दें कि रेखा आर्य अमित शाह के स्वागत के लिए जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंची थी लेकिन स्वागत लिस्ट में उनका नाम शामिल न करने पर रेखा आर्य नाराज हो गईं और वहां से वापस देहरादून के लिए लौट गई।
वहीं इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड के एक दिनी दौरे पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधनसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक समेत अन्य ने उनका स्वागत किया। इसके बाद अमित शाह रेसकोर्स स्थित बन्नू स्कूल पहुंचे जहां वो सहकारिता विभाग की मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना की लांचिंग करेंगे। साथ ही राज्य की 670 बहुद्देश्यीय सहकारी समितियों के कंप्यूटराइजेशन का उद्घाटन समेत सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं की शुरुआत करेंगे। इसी मंच से वह जनसभा को संबोधित भी करेंगे।
वहीं इसके बाद खानपुर से विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन नाराज हो गए. जानकारी मिली है कि गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में मंच पर जगह न मिलने से विधायक चैंपियन नाराज हुए हैं। हालांकि ये देखने वाली बात है कि अब भाजपा रुठों को कैसे मनाती है।