उत्तराखंड से बड़ी खबर : देहरादून में तैनात चौकी इंचार्ज का उत्तरकाशी में तबादला

देहरादून : देहरादून पुलिस महकमे से बड़ी खबर है। बता दें कि यहां एक चौकी इंचार्ज का पहाड़ ट्रांसफर करने के बाद हड़कंप मच गया है। डीजीपी अशोक कुमार ने पहले ही पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी थी कि अगर जनता के साथ सौम्य व्यवहार ना किया गया और साथ ही पीड़ित या पीड़िता  किसी भी शिकायत पर लापरवाही बरती गई तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी. इतना ही नहीं डीजीपी ने जिलों की कप्तानों को भी सख्त निर्देश दिए थे कि वह अपने जिले के अधिकारियों कर्मचारियों से चाहे वह चेकिंग हो या जनता की शिकायत सुननी हो उस पर सख्त अमल करें। डीजीपी ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर किसी ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत मिली तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और हुआ भी ऐसा ही। बता दें कि लापरवाही की गाज एक चौकी इंचार्ज पर पड़ी है जिसके बाद उसका तबादला मैदान से पहाड़ में कर दिया गया है।

बता दें कि पुलिस मुख्यालय की नाराजगी के बाद राजपुर थाना अंतर्गत चौकी इंचार्ज आईटी पार्क ताजबर रावत का तबादला उत्तरकाशी किया गया है। सूत्रों की मानें तो चौकी इंचार्ज से किसी द्वारा एक शिकायत की गई थी जिस पर लापरवाही बढ़ती गई। शिकायत पर सही कार्रवाई न होने की शिकायत पुलिस मुख्यालय में हुई थी। पुलिस मुख्यालय की जांच के आधार पर पहले से ही अंडर ट्रांसफऱ सब इंस्पेक्टर ताजबर रावत का तबादला उत्तरकाशी डीआईजी गढवाल रेंज दफ्तर से किया गया है। इससे अन अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *