देहरादून में उस समय सनसनी फैल गई जब लाडपुर के घने जंगल क्षेत्र में एक युवक का शव बरामद हुआ। सुबह जंगल में घूमने पहुंचे लोगों ने एक युवक को संदिग्ध हालत में पड़ा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। देखते ही देखते पूरा इलाका पुलिस व फॉरेंसिक टीम की गतिविधियों से घिर गया।
मौके पर पहुंची दून पुलिस ने पूरे क्षेत्र को सुरक्षित करते हुए शव की जांच शुरू की। फॉरेंसिक विशेषज्ञ भी घटनास्थल पर जुटे हैं, जो मौके से मिले सबूतों की बारीकी से जांच कर रहे हैं। युवक की पहचान को लेकर पुलिस काम कर रही है, जबकि शुरुआती तौर पर मृत्यु के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं।
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है और तरह–तरह की चर्चाएँ भी दबे स्वर में शुरू हो गई हैं। पुलिस का कहना है कि किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले वैज्ञानिक जांच बेहद ज़रूरी है। मौके से मिले सुरागों और डिजिटल एविडेंस की मदद से पुलिस घटना की पूरी कड़ियों को जोड़ने का प्रयास कर रही है।
दून पुलिस ने आश्वस्त किया है कि मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट, फॉरेंसिक इनपुट और सीसीटीवी फुटेज की जांच के आधार पर पूरी घटना की सच्चाई सामने लाई जाएगी। वहीं क्षेत्र में पुलिस गश्त भी बढ़ा दी गई है ताकि लोगों के मन में सुरक्षा को लेकर भरोसा बनाया जा सके।









