देहरादून : 31 जुलाई की रात देहरादून के कप्तान दलीप सिंह कुँवर ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में जिले के समी राजपत्रित अधिकारियों/थाना प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी ली गयी। गोष्ठी के दौरान महोदय द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारिगणों को निम्नलिखित आदेश निर्गत किये गये।
1: सभी थाना प्रभारी सीएम पोर्टल पर प्राप्त होने वाले सभी शिकायती प्रार्थना पत्रों का स्वयं पर्यवेक्षण करते हुए उनका समयबद्ध निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
02: अपने अधीनस्थ नियुक्त पुलिसकर्मियों से समय-समय पर उनकी व्यक्तिगत समस्याओं के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए उसका निस्तारण करना सुनिश्चित करें। छुट्टियों के लिये अनावश्यक रूप से किसी कर्मचारी को परेशान न किया जाये।
03: थाना/चौकियो में अनुशासन बनाये रखने की जिम्मेदारी सम्बन्धित थाना/चौकी प्रभारी की होगी। जनमानस के साथ अपना आचरण संयमित रखें, इस बात का विशेष ध्यान दिया जाये कि किसी भी पुलिस कर्मी के खराब आचरण के कारण कानून व्यवस्था प्रभावित न हो, इसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित थाना प्रभारी का होगा।
04: किसी भी घटना की सूचना मिलने पर सम्बन्धित थाना /चौकी प्रभारी तत्काल मौके पर जाए, इस दौरान रिस्पांस टाइम का विशेष ध्यान रखा जाए, किसी भी दशा में रिस्पांस टाइम 30 मिनट से अधिक न हो, मौके पर पंहुच कर घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग अवश्य की जाए। सांप्रदायिक मामलों से संबंधित किसी भी सूचना पर संबंधित थाना प्रभारी स्वंय मौके पर जायेंगे।
05ः थाना /चौकी से रवाना होने वाली प्रत्येक डयूटी में नियुक्त कर्मचारियों को डयूटी से पूर्व अच्छी तरह से ब्रीफ किया जाए तथा वापसी में उनसे उनके द्वारा किये गये कार्यो का फीडबैक अवश्य लिया जाए।
06ः रात्रि डयूटी में नियुक्त अधि0/ कर्म0 रात्रि के समय अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों को थाने लाकर उनसे आवश्यक पूछताछ कर उनके सत्यापन की कार्यवाही करे , सभी थाना प्रभारी इस बात को सुनिश्चित करे कि रात्रि के समय कोई भी असमाजक तत्व शराब पीकर सार्वजनिक स्थान पर किसी प्रकार का हुडदंग न करने पाये। साथ ही रात्रि डयूटी में नियुक्त अधि0/ कर्म0 प्रातः काल लोगों का आवगमन शुरू होने तक अपने डयूटी प्वांइट को न छोड़े। आकस्मिक चैकिंग के दौरान रात्रि के समय यदि कोई अधि0/ कर्म0 अपने कर्तव्यों का सही प्रकार से निर्वहन न करते हुए पाया जाता है तो उसका दायित्व निर्धारित करते हुए उसके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
07: सभी क्षेत्राधिकारी/यातायात निरीक्षक/थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में यातायात के दबाव वाले मार्गों का भ्रमण कर यातायात के दबाव को कम करने के लिये जिन कटो को खोला जाना अथवा मार्ग को डाइवर्ट किया जाना अनिवार्य हो, उसका आंकलन कर लें तथा ट्रायल बेस पर इसका परीक्षण कर यातायात में पडने वाले प्रभाव का भी आकलन करें, साथ ही अपने- अपने थाना क्षेत्रो में वाहनो की पार्किग हेतु पार्किंग स्थलों को चिह्नित करते हुए यातायात व्यवस्था में बाधक बन रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए अन्य सम्बन्धी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
08: सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी पीक आवर्स (प्रात: स्कूलों के खुलने, आफिसों के खुलने, स्कूलों के छुट्टी होने तथा सांयकाल में ऑफिसों के बन्द होने) के दौरान अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्रों के व्यस्ततम चौराहों/मार्गों पर स्वंय उपस्थित रहकर यातायात का सुचारू संचालन करना सुनिश्चित करेंगे। पीक आवर्स के दौरान ऐसे चौराहो पर जहां यातायात का दबाव अधिक रहता हो, वहाँ ट्रैफिक लाईटो को मैनुअली संचालित किया जाए, जिससे कि आस पास के मार्गाे पर यातायात का दबाव कम रहे तथा यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके।
09ः देहरादून शहर में युवाओं के बीच बढती नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिये सभी थाना प्रभारी व्यापक रूप से अभियान चलायेंगे तथा नशे की तस्करी में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्व कठोर कार्यवाही करते हुए अपने अपने थाना क्षेत्रों में नशे पे पूर्ण रूप से लगाम लगाना सुनिश्चित करेगें। साथ ही थाना क्षेत्र के ऐसे एकांत स्थानों, जहां नशेडी प्रवृति के लोग एकत्रित होते हों, को चिह्नित करते हुए वहां नियमित रूप से पुलिस की गस्त लगाना सुनिश्चित करेंगे।
10ः सभी थाना प्रभारी अपने- अपने थाना क्षेत्र में स्थित बैकों का निरीक्षण कर वहां सुरक्षा सम्बन्धी सभी आवश्यक व्यवस्थाओ का जायजा लेते हुए इस बात को सुनिश्चित कर ले कि प्रत्येक बैंक / एटीएम में सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में हो तथा सुरक्षाकर्मी नियुक्त किया गया हों। जिन बैंको द्वारा सुरक्षा मानको कि अनदेखी की जा रही हो उन्हे तत्काल नोटिस देते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। साथ ही थाना क्षेत्र में स्थित पैट्रोल पम्प व ज्वैलर्स की दुकानो का भी आकस्मिक निरीक्षण कर वहाँ सीसीटीवी कैमरे व अन्य सुरक्षात्मक व्यवस्थाओं का जायजा लेने के भी निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त बैंक, एटीएम , ज्वैलर्स की दुकान व अन्य संवेदनशील स्थानों पर नियमित रूप से भ्रमणशील रहते हुए अनावश्यक रूप से घूमने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करने के निर्देश दिए गये ।
11ः भूूमि धोखाधडी सम्बन्धी सभी मामलों में राजपत्रित अधिकारी द्वारा की गई जांच के उपरान्त ही अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी, इसके लिए थाना स्तर पर भूमि धोखाधडी के सम्बन्ध में प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों को पहले सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी के पास जांच हेतु भेजने तथा जांच के उपरान्त अग्रिम वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
12ः गैंगस्टर एक्ट के मामलों में सभी थाना प्रभारियों को अनिवार्य रूप से धारा 14 (1) की कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित अभियुक्त की सम्पत्ति को अटैच करने के निर्देश दिये गये, साथ ही थानो में लम्बित मालों के निस्तारण में तेजी लाने व मा0 न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारन्टों की तामीली में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिये गये।
मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा माह जून में उत्कृष्ट कार्य करने वाले निम्न अधिकारी/ कर्मचारिगणों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
1- उ0नि0ज्योति प्रसाद उनियाल थाना रायवाला
2- का0 228 ना0पु0 प्रदीप गिरी थाना रायवाला
21 जून को वादी श्री तजेन्दर सिंह ग्रोवर निवासी: गांधी रोड, कोतवाली नगर ने मोटर साइकिल सवार 03 अज्ञात अभियुक्तों द्वारा उन्हें मोटर
साइकिल से धक्का मारकर नीचे गिराने तथा कमीज के अन्दर रखे 01 लाख 30 हजार रूपये नगद व अन्य दस्तावेज लूटने के सम्बन्ध में थाना रायवाला पर मु0अ0सं0: 103/22 धारा: 392 भादवि पंजीकृत कराया गया। अभियोग के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम में नामित पुलिस कर्मियों द्वारा सीसीटीवी फुटेजों
के अवलोकन तथा कुशल सुरागरसी-पतारसी करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की गयी। जिसके फलस्वरूप पुलिस टीम ने 25-06-22 को लूट की घटना का अनावरण करते हुए 04 अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटर साइकिल व लूटे गये 92000 रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया।
1- का0 318 ना0पु0 नवीन कुमार, थाना सहसपुर
2- कां0 766 संदीप कुमार, थाना सहसपुर
वहीं 19 जून को वादी श्री अब्दुल कययूम ने अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनकी बहन का एटीएम बदलकर खाते से 36000 रूपये निकालकर धोखाधडी किये जाने के सम्बन्ध में थाना सहसपुर पर मु0अ0सं0: 167/22 धारा: 420 भादवि पंजीकत कराया गया। अभियोग के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम में नामित कर्मियों द्वारा सीसीटीवी फुटेजों के अवलोकन तथा कुशल सुरागरसी-पतारसी करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की गयी। जिसके फलस्वरूप पुलिस टीम ने 26 जून को मुकदमा उपरोक्त तथा थाना रायवाला पर पंजीकत मु0अं0स0: 99/22 धारा: 420 भादवि का अनावरण करते हुए दो अभियुक्तगणो को विभिन्न बैंको के 127 एटीएम कार्डों व धोखाधडी कर निकाले गये 70000 रूपये नगद धनराशि के साथ गिरफ्तार किया गया।
1- महिला कांस्टेबल माधुरी
*2- कॉन्स्टेबल टीपी इकराम
उक्त पुलिसकर्मियों द्वारा देहरादून शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने में व्यक्तिगत रूचि लेते हुए अपने नैतिक दायित्वों का कुशल संपादन कर यातायात संचालन में अहम योगदान दिया गया।
मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात/नगर, अपर पुलिस अधीक्षक दूरसंचार , कमाण्डेंट होमगार्ड ,समस्त क्षेत्राधिकारी / थाना प्रभारी व अन्य अधिकरी /कर्मचारीगण मौजूद रहे।