देहरादून। चुनावी माहौल के बीच शराब तस्करों के विरुद्ध दून पुलिस की कार्यवाही जारी है। डालनवाला पुलिस ने आगामी नगर निकाय चुनाव की दृष्टिगत चेकिंग के दौरान कुल 06 पेटी 01 बोतल अंग्रेजी शराब व बियर विभिन्न ब्रांड के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया और ई रिक्शा सीज किया।
बता दें कि एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में नव वर्ष वह आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।
आज डालनवाला पुलिस ने ई रिक्शा से शराब तस्करी कर रहे 01 आरोपी को 25 बोतल अवैध शराब विभिन्न ब्रांड व ₹96 बियर के साथ दौराने चेकिंग इसी रोड अराघर से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरुद् कोतवाली डालनवाला में में मु0अ0स0 – 001/25 धारा 60/72 EX एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया
नाम पता अभियुक्त
(1)- प्रकाश सिंह पुत्र नंद सिंह निवासी बलबीर रोड नई बस्ती थाना डालनवाला जनपद देहरादून उम्र 51
बरामदगी विवरण
(1)कुल 25 बोतल अंग्रेजी शराब विभिन्न ब्रांड
2-96 कैन बियर
पुलिस टीम
(1)उप निरीक्षक सतवीर सिंह भंडारी चौकी प्रभारी आरघर कोतवाली डालनवाला
(2) कांस्टेबल आदित्य राठी
(3) कांस्टेबल जंगवीर सिंह कोतवाली डालनवाला देहरादून।