देहरादून ब्रेकिंग : घरों में नौकर रखने वाले सावधान, यहां नौकर ने किया मालिक के साथ धोखा, दोस्तों के साथ यूपी से गिरफ्तार

देहरादून : डालनवाला कोतवाली पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया जिसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने ही मालिक के घर पर हाथ साफ कर दिया। उसका मालिक उस पर भरोसा करके बाहर गया लेकिन नौकर ने मालिक के घर में ही हाथ साफ कर दिया। डालनवाल पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि कुछ आरोपी अभी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।

बता दें कि मामला 7 सितंबर का है ज थाना डालनवाला पर वादिनी ने अपने घरेलू नौकर अंकित पर दोनो के साथ मिलकर घर से नकदी और ज्वैलरी आदि चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत कराया।

इसके लिए कोतवाली डालनवाला पर अलग-अलग टीम गठित की गयी व गठित टीम ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को चैक किया भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों व अन्य सुरक्षा एजेन्सियों व दिल्ली पुलिस के साथ समन्वय स्थापित किया गया। सूचना पर माल बरामदगी और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम व0उ0नि0 प्रदीप नेगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश व दूसरी टीम उ0नि0 देवेश खुगशाल चौकी प्रभारी करनपुर के नेतृत्व में दिल्ली रवाना की गई।

उच्च अधिकारियों की सूचना पर कि थाना गौरीफंटा जिला लखीमपुर खीरा उत्तर प्रदेश में सशस्त्र सीमा बल द्वारा भारत नेपाल बॉर्डर पर चैकिंग के दौरान 2 संदिग्धों को मय नकदी व चांदी के आभूषण के साथ पकड़ा गया है जिन्होने पूछताछ के दौरान थाना डालनवाला क्षेत्रान्तर्गत ईसी रोड स्थित घर में चोरी करने की बात स्वीकार की गयी।

इस सूचना पर वउनि प्रदीप नेगी टीम के थाना गौरीफंटा जिला लखीमपुर खीरी उ0प्र0 पहुंचे, जहां पर दोनों संदिग्ध व्यक्ति थाना गौरीफंटा लखीमपुर की पुलिस हिरासत में मौजूद थे जिन्होने पूछताछ पर अपराध स्वीकार किया व जिनके पास से मुकदमा उपरोक्त में चोरी गये माल कुल 72,600 रुपये नकद व चांदी के आभूषण बरामद हुये। चूंकि अभियुक्त गण से मुकदमा अपराध संख्या- 199/2023 धारा- 381 भादवि से संबंधित माल बरामद हुआ है, अतः मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोतरी की गई एवं अभियुक्त गण को उनके जुर्म से अवगत कराकर कारण गिरफ्तारी बताकर 8 सितंबर को 9:15 बजे नियमानुसार हिरासत पुलिस लिया गया।

इसी प्रकार दिल्ली प्रान्त गयी दूसरी टीम में नियुक्त उ0नि0 देवेश खुगशाल चौकी प्रभारी करनपुर मय टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त सुरेश कुमार पुत्र अंज्ञा कुमार निवासी- 29, उत्तम नगर, डेल्सर रोड, थाना बिन्दापुर, दिल्ली वेस्ट मूल पता- ग्राम कोटेली, थाना चैनपुर, जिला- बझंग, नैपाल उम्र 27 वर्ष को दयालपुर रोड नई दिल्ली से मय माल एक अदद पीली धातु और पीली धातु का पैंडेंट व एक अदद सफेद धातु की रिंग तथा घटना में प्रयुक्त वाहन (HR38AE9263) वैगनार कार के मुकदमा उपरोक्त धारा 381/411/120बी भादवि के तहत गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस लिया गया। मुकदमा उपरोक्त में सम्मिलित तीन आरोपी अभी फरार हैं।

गिरफ्ताशुदा आरोपियों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

नाम व पता अभियुक्त गण

1- प्रताप कुमार खडका पुत्र जीवन बहादुर खडका निवासी ग्राम बझाग, पोस्ट आफिस जयपृथ्वीनगर, थाना जयपृथ्वी नगर जिला बझांग नेपाल राष्ट्र उम्र 29 वर्ष,

2- रोहित रोक्या पुत्र ईश्वर रोक्या ग्राम बझाग, पोस्ट आफिस जयपृथ्वीनगर, थाना जयपृथ्वी नगर जिला बझांग नेपाल राष्ट्र उम्र 23 वर्ष,

3- सुरेश कुमार पुत्र अंज्ञा कुमार निवासी- 29, उत्तम नगर, डेल्सर रोड, थाना बिन्दापुर, दिल्ली वेस्ट मूल पता- ग्राम कोटेली, थाना चैनपुर, जिला- बझंग, नैपाल उम्र 27 वर्ष

 

*अभियुक्त गण से बरामद माल-*

1- कुल 72,600/- रुपये नकद,

2- चांदी के आभूषण,

3- एक अदद पीली धातु छड़ वजन 64.40 ग्राम,

4- पीली धातु का पैंडेंट,

5- एक अदद सफेद धातु की रिंग

6- घटना में प्रयुक्त वाहन सं0- HR38AE9263 वैगनार कार

उत्तर प्रदेश जाने वाली पुलिस टीम

1- व0उ0नि0 ना0पु0 प्रदीप नेगी, कोतवाली डालनवाला, देहरादून

2- हे0का0 215 देवेन्द्र सिंह नेगी, थाना डोईवाला जनपद देहरादून

3- का0 109 रविन्द्र टम्टा थाना डोईवाला जनपद देहरादून

दिल्ली जाने वाली पुलिस टीम

1- उ0नि0 देवेश खुगशाल, चौकी प्रभारी करनपुर

2- हे0का0 346 सुनीत (थाना पटेलनगर),

3- का0 1396 अमित (एसओजी दे0दून),

4- का0 609 नरेन्द्र (एसओजी दे0दून),

5- का0 370 श्रीकान्त ध्यानी (थाना नेहरू कालोनी)

अपील

उक्त घटना के दृष्टिगत सभी आमजन से अपील की जाती है कि वे जब कभी भी घरेलू नौकर रखते हैं तो तत्काल ही उसका पुलिस सत्यापन अवश्य करवा लें जिससे वे सुरक्षित रह सकें और किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *