देहरादून : संस्कृति, साहित्य एवं कला परिषद की उपाध्यक्ष मधु भट्ट के कार्यालय में लोक पर्व हरेला के आयोजन को लेकर बैठक हुई जिसमे पर्व मनाने को लेकर योजना तैयार की गयी।
बता देन कि 16 जुलाई से संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में विधिवत शुरू किया जाएगा।
बैठक में विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्ष उपस्थित रहे,लोकपर्व हरेला को मनाने और कार्ययोजना को लेकर सबने अपने विचार व्यक्त किए।वृक्षों को लगाने, उनकी देखभाल तथा संरक्षण, पौधों की अलग_अलग प्रजातियों को लेकर चर्चा की गई।वैज्ञानिक विधि से पौधों की मॉनिटरिंग करने के लिए विशेष रूप से कार्ययोजना बनाई गई,जिस पर वनस्पति विज्ञान से जुड़े हुए संस्थाओं के अध्यक्षों ने अपने विचार रखे।
बैठक में डॉक्टर बृजमोहन शर्मा, नीरज कुमार उनियाल, डॉक्टर वंदना स्वामी, डॉक्टर जूही गर्ग ममता नागर, कंचन गुनसोला मेरठ से विशांत त्यागी, गुजरात से विशाल त्यागी हरिद्वार से मोहित नवानी तथा जम्मू कश्मीर से सुभाष शर्मा मौजूद रहे ।