उत्तराखंड में कोरोना का कहर बढ़ता जारहा है। आज फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4402 मामले सामने आए हैं। बता लें कि अकेले देहरादून जनपद में ही 1678 कोरोना संक्रमित आएं है। इसके अलावा 6 मरीजों की मौत हुई है। हालांकि 1956 मरीज आज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। इसी के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या 22962 हो गई है।

बता दे कि आज अल्मोड़ा में 225, बागेश्वर में 148, चमोली में 73, चंपावत में 75, देहरादून में 1678, हरिद्वार में 694, नैनीताल में 592, पौड़ी गढ़वाल में 238, पिथौरागढ़ में 123, रुद्रप्रयाग में 16, टिहरी गढ़वाल में 126, उधम सिंह नगर में 376 और उत्तरकाशी में 38 मामले सामने आए हैं जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 3821303 तक पहुंच गया है.












