देहरादून: निकाय चुनाव के बीच कांग्रेस ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए चुनाव प्रक्रिया में धांधली का मुद्दा उठाया है।
प्रदेश प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसोनी ने कहा कि बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से गायब हैं, जिससे जनता का विश्वास चुनाव प्रक्रिया से उठ रहा है कांग्रेस ने इसे पूरी तरह से अस्वीकार्य करार दिया है और राज्य निर्वाचन आयोग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है.
कांग्रेस ने कहा कि जब बैलेट पेपर से चुनाव का निर्णय हुआ था तब हमने इसे लोकतंत्र की एक नई शुरुआत के रूप में देखा था लेकिन हमें क्या पता था कि भाजपा पहले से प्लान B तैयार रखे हुए है इस दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसोनी ने कहा कि कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन आयोग से तत्काल बाहर आकर बयान जारी करने और निष्पक्ष जांच करने की मांग की है उन्होंने कहा कि अगर इस पर ठोस कार्रवाई नहीं होती, तो लोकतंत्र पर जनता का भरोसा कमजोर होगा।
हालांकि इसमे कितनी सच्चाई है और सच्चाई है तो क्यों वोटर लिस्ट से हरीश रावत समेत कई लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब है बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। निर्वाचन आयोग को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।