Home / उत्तराखंड / देहरादून / UKSSSC पेपर लीक के आरोपों से सरकार के दावे हवा हवाई, 3 पर्चे कैसे बाहर आए, हाकम का हाकिम कोन? सरकार जवाब दे- सूर्यकांत धस्माना

UKSSSC पेपर लीक के आरोपों से सरकार के दावे हवा हवाई, 3 पर्चे कैसे बाहर आए, हाकम का हाकिम कोन? सरकार जवाब दे- सूर्यकांत धस्माना

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर UKSSSC पेपर लीक ने राज्य सरकार , उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग व उत्तराखंड के हवा हवाई दावों की आज पोल खुल गई. यह आरोप लगाते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस पेपर लीक को उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के साथ सरकार की धोखाधड़ी मानती है और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के निर्देश पर सरकार यूके ट्रिपल एससी के फेल्यर के खिलाफ कल प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों में कांग्रेस युवा कांग्रेस व महिला कांग्रेस के कार्यकर्ता सरकार व यूके ट्रिपल एससी के पुतले दहन करेगी।

सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि जब अभ्यर्थियों को दिए गए प्रश्न पत्र के तीन पन्ने बीच परीक्षा के बाहर आ गए और जब परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थी बाहर आए तो ये तीन पर्चे अभ्यर्थियों को दिए गए पर्चे से हू बहू मेल खाए तो अभ्यर्थियों में खलबली मच गई और पूरे प्रदेश में आज परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों व अन्य बेरोजगार युवाओं में भरी आक्रोश व्याप्त हो गया है और राज्य की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी होने के नाते हम सरकार व यू के ट्रिपल एससी का राज्य में कोई भी परीक्षा पारदर्शी ना करवा पाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए इनके खिलाफ अब सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है क्योंकि यह राज्य के लाखों युवा बेरोजगारों का मामला है।

सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि कांग्रेस शुरू से उत्तराखंड में पेपर लीक व भर्ती घोटाले के सरगना हाकम सिंह के हाकिम का नाम सार्वजनिक करने की सरकार से मांग करती आई है और आज भी पूरा प्रदेश यह जानना चाहता है कि राज्य के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले हाकम सिंह को आखिर किस का राजनैतिक संरक्षण है।

सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि आज के पेपर लीक मामले में यू के ट्रिपल एससी के अध्यक्ष गणेश मर्तोलिया ने स्वयं इस बात को स्वीकार किया है कि परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र के तीन पर्चे बाहर आ गए तो यह कैसे हुआ यह किस की जिम्मेदारी है इसका जवाब सरकार को व यूके ट्रिपल एससी को देना होगा।

धस्माना ने कहा कि आज प्रदेश में बेरोजगारी अपने चरम पर है , भर्तियों पर लंबे समय से रोक लगी है और अगर भर्ती के लिए कोई परीक्षा हो भी रही है तो उसके पेपर इस तरह लीक हो रहे हैं जिससे राज्य के युवाओं में आक्रोश लगातार भड़क रहा है। धस्माना ने कहा कि कांग्रेस युवाओं की इस लड़ाई को आर पार की लड़ाई बनाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *