Home / उत्तराखंड / देहरादून / प्रदेशभर से वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान के फार्म आने शुरू, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने करवाए 5000 हस्ताक्षर

प्रदेशभर से वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान के फार्म आने शुरू, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने करवाए 5000 हस्ताक्षर

देहरादून: प्रदेश कांग्रेस द्वारा एक माह तक चलाए गए वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान व प्रदर्शन के समापन पर जहां कल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय का घेराव कर इस अभियान को धारदार बनाया गया वहीं प्रदेश भर के जिलों से पार्टी उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने जिला महानगर अध्यक्षों को पत्र लिख कर अपने अपने जिलों की समस्त विधानसभा सीटों से करवाएं गए हस्ताक्षर युक्त फर्मों को प्रदेश मुख्यालय भेजने का आग्रह किया है।

आज हस्ताक्षर अभियान के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि देहरादून की चकराता विधानसभा से लगभग पांच हजार लोगों के हस्ताक्षर युक्त फार्म प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सबसे पहले जमा करवाए हैं। उन्होंने बताया कि देहरादून महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी ने तीन हजार व प्रदेश कांग्रेस श्रम विभाग अध्यक्ष दिनेश कौशल ने ग्यारह सौ फार्म जमा करवाए।

धस्माना ने कहा कि सभी जिला अध्यक्षों को एक सप्ताह के भीतर अपने अपने जिले में पढ़ने वाली विधानसभाओं के फार्म जमा कर प्रदेश मुख्यालय भेजने हैं जिससे इस माह के अंतिम सप्ताह तक पार्टी प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश भर से जमा हुए फार्म अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटीके अध्यक्ष को सौंप सकें।

सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि पूरे प्रदेश में हर जिले में वोट चोर गद्दी छोड़ के तहत आयोजित हुए धरना प्रदर्शनों को जनता का पूर्ण समर्थन मिला व प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री आवास कूच व अन्य कार्यक्रम भी सफलता पूर्वक आयोजित किए गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *