Home / उत्तराखंड / देहरादून / प्रदेश श्रम प्रकोष्ठ की मनरेगा जनजागरण यात्रा का शुभारंभ, महात्मा गांधी व गरीबों से नफरत के कारण मनरेगा योजना पर हमलावर भाजपा सरकार- सूर्यकांत धस्माना

प्रदेश श्रम प्रकोष्ठ की मनरेगा जनजागरण यात्रा का शुभारंभ, महात्मा गांधी व गरीबों से नफरत के कारण मनरेगा योजना पर हमलावर भाजपा सरकार- सूर्यकांत धस्माना

देहरादून: देश और प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी और मनरेगा योजना को खत्म करने की भाजपाई साजिश के खिलाफ आज प्रदेश कांग्रेस श्रम विभाग द्वारा शिमला रोड मेहुवाला में आयोजित एक बड़ी जन सभा से प्रदेश व्यापी मनरेगा जन जागरण अभियान का शुभारंभ किया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने रोजगार और मनरेगा मुद्दों पर केंद्र व राज्य की भाजपा सरकारों पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि जहां देश और प्रदेश में बेरोजगारी अपने चरम पर है वहीं दूसरी ओर केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारें दुनिया की सबसे बड़ी ग्रामीण रोजगार की गारंटी देने वाली योजना को नष्ट भ्रष्ट करने में लगी है। धस्माना ने कहा कि महात्मा गांधी व गरीब और दरिद्र नारायण से नफरत के कारण मनरेगा जैसी क्रांतिकारी योजना को जो एक कानून है और देश के हर ग्रामीण नागरिक को कम से कम सौ दिन रोजगार का कानूनी हक देता है उसे समाप्त करने की साजिश की गई है जिसे देश व कांग्रेस किसी भी सूरत में बर्दाश करने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आम ग्रामीण आदमी का काम करने का कानूनी अधिकार छीन रही है जो उसे ग्राम स्तर पर किसी भी परिवार को कम मांगने के १५ दिन के भीतर काम उपलब्ध कराना कानूनी रूप से अनिवार्य था जबकि अब किए गए बदलाव से कौन काम करेगा को नहीं यह सरकार तय करेगी। श्री धस्माना ने कहा कि कांग्रेस द्वारा बनाए गए मनरेगा में न्यूनतम मजदूरी तय थी और सभी ३६५ दिन काम उपलब्ध रहता था लेकिन अब मजदूरी ठेकेदार तय करेगा और मजदूरी मनरेगा की तरह हर साल बड़े यह गारंटी नहीं है। श्री धस्माना ने कहा कि मनरेगा में केंद्र को ९० प्रतिशत व राज्य को योजना का १० प्रतिशत अंश देना होता था जबकि अब केंद्र को ६० व राज्य को ४० प्रतिष्ठा अंश देना होगा जो राज्यों के ऊपर आर्थिक भार होगा और आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर उसका असर योजना पर पड़ेगा यह तय है धस्माना ने कहा कि कुल मिलाकर केंद्र सरकार की मंशा मनरेगा योजना को खत्म करने की है और इससे ग्रामीण रोजगार पर भारी विपरीत असर पड़ेगा।

सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि प्रदेश में आज बेरोजगारी दर अपनी चरम पर है। प्रदेश में पिछले नौ वर्षों से पुलिस की भर्तियां ना के बराबर हैं और फौज का रास्ता सरकार ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती से बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लगभग सभी विभागों में भर्तियां बंद हैं और शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग की स्थिति बेहद खराब है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो भर्ती परीक्षा होती हैं उनमें अधिकांश लीक हो जाती हैं और राज्य का नौजवान आज बेरोजगारी के कारण हताश निराश है.

धस्माना ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में मनरेगा बचाने व बेरोजगारी के खिलाफ व्यापक आंदोलन चलाएगी और राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर बेरोजगारी उन्मूलन की दीर्घकालीन योजना बना कर बेरोजगारी दूर करेगी।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस श्रम विभाग अध्यक्ष दिनेश कौशल ने कहा कि हमारा प्रकोष्ठ मनरेगा समाप्त करने की भाजपाई साजिश के खिलाफ प्रदेश व्यापी जन जागरण अभियान चलाएगा जिसकी आज धस्माना द्वारा शुरुआत की गई है। कौशल ने इस अवसर पर ताहिर हुसैन अंसारी को महानगर देहरादून श्रम विभाग का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाक्टर सलीम अंसारी ने की।

इस अवसर पर श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राम गोपाल वर्मा, ताहिर हुसैन, अमरुद्दीन अंसारी, उस्मान मलिक, राव अब्दुल सलाम, संतोष नैनवाल आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *