आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजपुर रोड देहरादून में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने बयान जारी करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने स्थापना दिवस के कार्यक्रम बना रही है.गांव गांव जाने की बात कर रही है लेकिन भाजपा के कार्यकर्ता और नेता गांव गांव तो नहीं पहुंच पाए लेकिन भाजपा के नेता और कार्यकर्ता पार्टी का झंडा लेकर सनातन प्रेमियों के पवित्र धाम बाबा केदारनाथ के धाम में पार्टी का झंडा लेकर पहुंच गए .वहां पर उन्होंने पार्टी का झंडा लहराया और नारेबाजी की जो करोड़ों सनातन प्रेमियों की भावना और श्रद्धा को आहत करने वाला कृत्य है क्योंकि बाबा केदारनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद है और वहां पर किसी भी तीर्थ यात्री को जाने की अभी अनुमति नहीं है तो भाजपा के नेता और कार्यकर्ता बाबा केदारनाथ की शांति भंग करने को वहां कैसे पहुंच गये यह बड़ा सवाल है ।
शीशपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि बाबा केदारनाथ के कपाट विधि विधान और के साथ अभी खुलने हैं l लेकिन भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केदारनाथ धाम की आस्था और धार्मिक परंपरा के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है जो निंदनीय और अक्षम्य है, भारतीय जनता पार्टी वोट बैंक के लिए सनातन प्रेम का दिखावा और ढोंग करती है जबकि असलियत यह है कि वह लगातार हमारी धार्मिक परंपरा और मान्यताओं के साथ छेड़छाड़ कर सनातन प्रेमियों को कष्ट पहुंचाने का काम करती है । आखिर भारतीय जनता पार्टी को किसने अधिकार दे दिया कि वह जब धाम के कपाट बंद हो तो वहां जाकर पार्टी का झंडा लहरा कर नारेबाजी करें और केदारनाथ धाम में जाकर अपना स्थापना दिवस मनाए ।
उन्होंने कहा कि क्योंकि जनता अब भारतीय जनता पार्टी के जन विरोधी फैसलों और दमन चक्र से परेशान हो चुकी है और भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को गांव में नहीं घुसने दे रही है इसलिए भाजपा के लोग धार्मिक आस्थाओं से खिलवाड़ करने में भी नहीं चूक रहे हैं हमारे तीर्थ पुरोहितों ने भी भारतीय जनता पार्टी के इस कृत्य का विरोध किया है । भाजपा को स्पष्ट करना चाहिए की धार्मिक आस्थाओं और परंपराओं के साथ खिलवाड़ करने का लाइसेंस उसे किसने दिया है और किसके इशारे पर उसके नेता और कार्यकर्ता इस प्रकार की मनमानी हरकतें कर रहे है ।
शीशपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा केदारनाथ धाम में पार्टी के स्थापना दिवस पर धार्मिक परंपराओं और मान्यताओं के खिलाफ जाकर शक्ति प्रदर्शन करना सनातन आस्था पर प्रहार है जब बाबा केदारनाथ के कपाट बंद है और वहां जाने की किसी को भी अनुमति नहीं है । जिसके लिए कोटि कोटि सनातन प्रेमी भारतीय जनता पार्टी को कभी माफ नहीं करेंगे कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को जनता के बीच लेकर जाएगी ।