मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता राजा पटेरिया के एक विवादित बयान को लेकर बवाल मच गया है। कांग्रेस नेता राजा पटेरिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें राजा पटेरिया ने पीएम नरेंद्र मोदी को मारने की बात कही है। हालांकि जब बयान पर विवाद मचा तो राजा पटेरिया ने सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान का मतलब पीएम मोदी को हराने से था। वहीं भाजपा ने इस मुद्दे पर सीधे तौर पर राहुल गांधी को घेरा है। भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस की असली विचारधारा यही है, ये पार्टी मुसोलिनी की विचारधारा पर चलती है, ना कि महात्मा गांधी की।
राजा पटेरिया का जो वीडियो सामने आया है, उसमें वो कह रहे हैं, ‘मोदी धर्म-जाति-भाषा के आधार पर बांट देगा। दलितों को वनवास पर भेज देगा, आदिवासियों का और अल्पसंख्यकों का भावी जीवन खतरे में है। संविधान यदि बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो।’
मध्य प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने राजा पटेरिया के बयान का वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘कांग्रेस की असली मानसिकता सामने आई। कांग्रेस के नेता राजा पटेरिया खुलेआम प्रधानमंत्री मोदी जी की हत्या की बात कर रहे हैं। जरा सुनिए इस वीडियो को, शर्म आनी चाहिए। इतना द्वेष। राहुल जी उत्तर दीजिए।’ पंकज चतुर्वेदी ने अपने ट्वीट में राहुल गांधी को भी टैग किया है।