देहरादून। उत्तराखंड में इन दिनों पुलिस ग्रेड पे का मामला जमकर तूल पकड़ रहा है। बीते दिन रविवार को पुलिसकर्मियों के परिजनों ने ग्रेड पे मामले को लेकर गांधी पर पर प्रदर्शन किया था जिनको कई संगठनों का साथ मिला था. भारी बारिश के बीच पुलिस कर्मियों के परिजन तख्ती लेकर गांधी पर पहुंचे थे और अपने हक की मांग की थी. वहीं इस मामले पर सीएम पुष्कर धामी का बड़ा बयान सामने आया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के तमाम पुलिस कर्मियों से अपील करते हुए कहा कि उनकी सरकार पुलिस कर्मियों के साथ है। वह हमारे भाई हैं। उनको हमारी कोशिशों को देखना चाहिए। सीएम के अनुसार पहली ही कैबिनेट के दौरान हमने मंत्रिमंडल की उपसमिति बनाने का फैसला लिया था। सीएम के अनुसार मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठकें हो चुकी हैं और वह जल्द ही अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप देगी जिसके बाद जल्द से जल्द हम पुलिस कर्मियों के हित में फैसला ले लेंगे। तब तक पुलिसकर्मियों को संयम बरतना चाहिए।