देहरादून : अंकिता हत्याकांड मामले में आज भी उनका परिवार और प्रदेश की जनता न्याय की गुहार लगा रही है और साथ ही पुलिस से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा होगी। वहीं इस बीच सरकार इस हत्याकांड के बाद और सख्त हो गई है।
इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए बेहद गंभीर है।। इसी कड़ी में आज सचिवालय में महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।
सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि ऐसी कामकाजी महिलाएं जो अलग-अलग औद्योगिक क्षेत्रों होटल रिजॉर्ट या किसी अन्य संस्थान में काम कर रही हैं उनकी सुरक्षा से लेकर उनका समस्त डाटा सुरक्षित तरीके से उपलब्ध है और किसी भी कीमत में किसी भी महिला के साथ कोई अनहोनी न होने पाए यह राज्य सरकार सुनिश्चित करेगी।
वहीं सतपाल महाराज ने कहा कि राजय के सभी रिजॉर्ट, होमस्टे और होटल की सूची तैयार होगी।पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सभी जिलों में बने रिजॉर्ट होमस्टे की सूची तैयार करने को कहा। सतपाल महाराज नेराज्य में पंजीकृत और बिना पंजीकरण के चलने वाले रिजॉर्ट और होमस्टे पर सचिव से रिपोर्ट मांगी।