RTI में बड़ा खुलासा, सोशल मीडिया पर खुद को चमकाने के लिए CM ने अब तक किए इतने करोड़ रुपए खर्च

देहरादून उत्तराखंड में चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। 14 फरवरी को मतदान होगा। वहीं इस बीच आचार संहिता लागू होने के बाद सारे बैनर, होर्डिंग्स हटा दिए गए हैं लेकिन क्या आप जानते हैं सरकार ने इन बैनर होर्डिंग और अखबारी विज्ञापन में कितने रुपए खर्च किए हैं। rti में को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है तो आइए आपको बताते हैं।

दरअसल देहरादून के प्रेमनगर निवासी जे एस रिसम ने RTI के तहत सूचना विभाग से जानकारी मांगी थी कि मौजूदा मुख्यमंत्री ने अब तक सभी प्रकार के विज्ञापनों पर कुल कितना खर्च किया है। सूचना विभाग ने 831 पन्नों का विस्तृत जवाब जे एस रिसम को भेजा। जिसमे जानकारी मिली कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रिंट मीडिया को दिए गए विज्ञापनों पर 60 करोड़ 98 लाख 56 हजार 499 रुपए खर्च किए हैं। जबकि केवल हर्डिंग्स के विज्ञापन देने पर ही 18 करोड़ 58 लाख खर्च किए हैं। करीब 80 करोड़ की यह राशि केवल प्रिंट मीडिया के विज्ञापन व होर्डिंग्स पर ही खर्च की गई है। इलेक्ट्रोनिक मीडिया को दिए विज्ञापनों के खर्च का अभी पता नहीं है।

याचिकाचर्ता ने ये भी सूचना मांगी थी कि प्रधानमंत्री की रैलियों पर भारत सरकार द्वारा कितना खर्च किया गया है। विभाग ने इसकी सूचना नहीं दी है क्योंकि विभाग इस सूचना के आंकड़े नहीं रखता है। कुछ दिन पहले देवभूमि डायलॉग ने एक खबर दिखाई थी कि फेसबुक पेज प्रमोशन के लिए पैसा लगाने के मामले में कौन नेता सबसे आगे हैं। उसमें भी मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सबसे आगे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *