CM की हाईलेवल मीटिंग, चेकिंग के साथ सोशल मीडिया पर फैल रही झूठी खबरों के खिलाफ प्रदेश में फैक्ट चेक अभियान चलाने के निर्देश

केंद्र सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुक्रम में शासकीय आवास में उच्चाधिकारियों की हाईलेवल बैठक ली। उत्तराखण्ड सैन्यभूमि है और यहां का प्रत्येक नागरिक राष्ट्र सर्वोपरि की भावना से ओतप्रोत है। वीर भूमि उत्तराखंड का प्रत्येक निवासी केंद्र सरकार और भारतीय सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।

बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए और चारधाम यात्रा मार्गों पर सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से सख्त निगरानी रखी जाए, जरूरत पड़ने पर CCTV कैमरों की संख्या को बढ़ाया जाए। सभी विभाग मिलकर यह सुनिश्चित करें कि यात्रा के दौरान कहीं पर भी भ्रम का माहौल न बने।

अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेशभर में खाद्यान्न और चिकित्सा उपकरणों और दवाइयों की उपलब्धता पूरी तरह से सुनिश्चित रहे साथ ही केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाए। प्रदेशभर में मॉक ड्रिल आयोजित की जाए साथ ही संभावित खतरों की चेतावनी हेतु प्रत्येक जनपद में सायरन की समुचित व्यवस्था की जाए। सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए संपूर्ण प्रदेश में सर्वधर्म सभा और पद यात्रा का आयोजन किया जाए।

सोशल मीडिया पर फैल रही झूठी खबरों के खिलाफ प्रदेश में भी फैक्ट चेक अभियान चलाया जाए। भ्रष्टाचार के खिलाफ सभी विभागों में विजिलेंस से संबंधित टोल फ्री नंबर डिस्प्ले किए जाएं। बैठक में अधिकारियों को बाहरी व्यक्तियों की गतिविधियों पर निगरानी रखने और उनकी सत्यापन प्रक्रिया को भी तेज करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *