देहरादून : पहलगाम हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों से पाकिस्तानियों को वापस भेजने की बात कही है। गृह मंत्री ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर कहा है कि अपने प्रदेशों से पाकिस्तानियों को तत्काल वापस भेजें।
वहीं इसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी एक सोशल मीडिया पर पोस्ट की है और इसकी जानकारी दी है।
सीएम ने लिखा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी एवं आदरणीय केंद्रीय गृहमंत्री @AmitShah जी के नेतृत्व में CCS की बैठक में लिए गए निर्णयों के क्रम में प्रदेश में पाकिस्तानी नागरिकों के पहचान की कार्रवाई तेज कर दी गई है।
पुलिस महानिदेशक को पाकिस्तानी नागरिकों को चिन्हित कर उन्हें वापस भेजने की त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।