देहरादून- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यकाल को पांच दिए हो गए हैं। उन्होंन अब तक युवाओं के हित से लेकर जनता के हित के लिए कई बड़े फैसले लिए। वहीं खबर है कि आज वो दिल्ली दौरे पर हैं और 3 से 4 दिन दिल्ली दौरे पर ही रहेंगे। जानकारी मिली है कि इस दौरान सीएम धामी पीएम मोदी, अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर सकते हैं। जानकारी मिली है कि सीएम अपने पांच दिन काम के रिपोर्ट कार्ड को भी हाईकमान के सामने पेश कर सकते हैं। वहीं चुनावी साल को देखते हुए सीएम धामी उत्तराखंड के लिए बड़ी सौगात ला सकते है। बता दें सीएम बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी का यह पहला दिल्ली दौरा है। इस दौरे के दौरान सीएम उत्तराखंड के विकास के लिए कई योजनाएं ला सकते है।
दिल्ली दौरे पर सीएम धामी, उत्तराखंड के लिए ला सकते हैं कई बड़ी सौगातें
